स्वास्थ्य से जुड़े श्री राजेश्वर हेल्थ फाऊंडेशन के काम -:
1) स्वास्थ्य शिविर लगाना
जागरूकता अभियान चलाना
चिकित्सा आपूर्ति मुहैया कराना।
2) ज़रूरतमंदों को वित्तीय सहायता देना।
3)मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपचार, पुनर्वास, और सामुदायिक देखभाल।
4) शैक्षिक और सूचना सेवाएं देना।
5) फाउंडेशन में कार्य प्रशिक्षण देना।
6) स्वास्थ्य नीति बनाने में भागीदारी करना।
7) गांव पारलू में आधुनिक एवं सभी सुविधाओं से लेस अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज
8) गांवों में निशुल के एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था एवं मैनेजमेंट।
9) पारलू गांव के विकास के लिए संपूर्ण प्रयास करना।
स्वास्थ्य से जुड़े श्री राजेश्वर हेल्थ फाऊंडेशन को समर्थन देने के तरीके:-
1) वित्तीय योगदान देना सव्य की आर्थिक स्थिति के अनुरूप।
2) श्री राजेश्वर हेल्थ फाऊंडेशन से जुड़कर आप अपने सेवा के अनुकूल काम कर सकते हो।
3) सोशल मीडिया पर श्री राजेश्वर हेल्थ फाऊंडेशन कार्यों को लोगों के साथ साझा करना।
4) फाउंडेशन से जुड़कर व्यक्तिगत एवं कंपनी के ज़रिए स्वास्थ्य शिविरों को प्रायोजित करना।
5) फाउंडेशन से जुड़कर रोगियों और स्वयंसेवकों के लिए चिकित्सा आपूर्ति, उपकरण, भोजन, और पानी का दान करना।
6) फाउंडेशन से जुड़कर एंबुलेंस एवं मैनेजमेंट व्यवस्था के लिए आर्थिक सहयोग करना।
7)फाउंडेशन से जुड़कर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के लिए आर्थिक सहयोग करना।
8) फाउंडेशन से जुड़कर आप समाज सेवा एवं मां पुण्य लाभ ले सकते है। श्री राजेश्वर हेल्थ फाउंडेशन के लिए आप भी अपना सुझाव एवं समर्थन भेज सकते हैं ।